Bhai Dooj, also known as Yama Dwitiya is celebrated on the Dwitiya Tithi, Shukla Paksha (waxing phase of the Moon) in the Hindu month of Kartik. And with this day, Diwali (Deepavali) festivities come to an end in most places. On Bhai Dooj, brothers visit their sister's home for the puja followed by a traditional feast. Read on to know the Bhai Dooj Puja Vidhi, puja samagri, tilak muhurat and other important details.
Bhai Dooj 2021 Date & Time: भाई दूज (bhai dooj 2021)का त्योहार गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन मनाया जाता है, भाईदूज का पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल भाई दूज (Kab Hai Bhai Dooj) का त्योहार 6 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. ये दिन भाई बहन के लिए सबसे ज्यादा खास होता, क्योंकि इस दिन बहनें अपने भाइयों को अपने घर भोजन के लिए बुलाती है और उन्हें प्यार से खाना खिलाती है . भैया दूज पर बहनें भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं, उन्हें सूखा नारियल देकर उनकी सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करती हैं. चलिए बताते हैं आखिर कैसे इस पर्व को मनाने की परंपरा शुरु हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन यमुना में डुबकी लगाने की परंपरा है.
#BhaiDooj2021