नई दिल्ली, 05 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (05 नवंबर) की सुबह उत्तराखंड गए। केदारनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य के पुनर्निर्मित समाधि स्थल का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने केदारनाथ में मोक्ष प्राप्त करने वाले 8वीं शताब्दी के द्रष्टा गुरु शंकराचार्य की 12 फीट की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया है। इस प्रतिमा का वजन 35 टन है। इस प्रतिमा को मैसूर स्थित मूर्तिकारों ने क्लोराइट शिस्ट से बनाया है। जो कि एक प्रकार का चट्टान है जो बारिश, धूप और कठोर जलवायु का सामना करने के लिए जाना जाता है।