#DiwaliMakeup #BeautyTips #DiwaliLook #NewsNationTV
दिवाली (Diwali) पर सुंदर तो सब दिखना चाहते है. अब, टाइम भी तो नहीं है. आज छोटी दिवाली और कल बड़ी. इसके लिए सब तरह-तरह के मेकअप प्रोड़क्ट्स (makeup products) वगैराह यूज करना शुरू कर देते है. ताकि दिवाली जैसे मौके पर स्किन ब्यूटीफुल और ग्लोइंग (glowing) लगे. ऐसे में सबसे ज्यादा शौक लड़कियों को होता है सजने संवरने का. इसलिए, वो पहले से ही ड्रेस और शूज वगैराह की प्लानिंग शुरू कर देती है. ऐसे मौके पर सबसे ज्यादा फेस पर ध्यान दिया जाता है. क्योंकि स्टाइलिश और ब्यूटीफुल भी तो लगना है. इसके लिए आपको फेस की कुछ टिप्स बता देते है. जिससे आपका फेस दिवाली के दिन और भी ज्यादा निखरा हुआ लगेगा.