Virat Kohli and Co have suffered two consecutive defeats in the ICC T20 World Cup. There is displeasure among the fans after the poor performance of Team India. There is a lot of criticism of Virat Kohli and Team India. But there are some who have crossed all their limits. Threats are being made on social media about captain Virat Kohli's family, his daughter Vamika. Now the Delhi Commission for Women has taken strict action in this matter.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस में नाराजगी है. विराट कोहली और टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर कप्तान विराट कोहली के परिवार, उनकी बेटी वामिका को लेकर धमकिया दी जा रही हैं. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने कडा एक्शन लिया है.
#DelhiCommissionForWomen #DelhiPolice #ViratKohliThreat