एमपी उपचुनाव में खिला कमल?, बिहार उपचुनाव में एक सीट पर JDU उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

Jansatta 2021-11-02

Views 659

बिहार विधानसभा के उपचुनाव (Bihar Bypolls) के लिए पहला नतीजा आ गया है। कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्मीदवार गणेश भारती (Ganesh Bharti) को हरा दिया है। हालांकि इस सीट के लिए परिणाम की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। तारापुर सीट पर मतगणना के नतीजे आने में भी देर होगी। इस सीट पर राजद लगातार कई राउंड से बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अब जदयू उम्मीदवार के साथ मतों का फासला काफी कम रह गया है। तो वहीं रैगांव 17वें राउंड में डाकमतों में हारी बीजेपी, कांग्रेस को 393 वोट मिले और भाजपा के हिस्से आए 368 वोट। कांग्रेस प्रत्याशी की कुल लीड 9192 वोट। जोबट से BJP प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 मतों से जीत हासिल की है। साथ ही दो लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS