The festival of Narak Chaturdashi will be celebrated a day before Diwali i.e. on Wednesday, November 3, 2021. On this day, there is a law to worship Yama Puja, Shri Krishna Puja, Kali Puja, Shiva Puja and Lord Vamana with Hanuman ji. It is said that worshiping these 6 deities on this day removes all the troubles.
नरक चतुर्दशी का पर्व दिवाली से एक दिन पहले यानी 3 नवंबर 2021 दिन बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन हनुमान जी के साथ यम पूजा, श्रीकृष्ण पूजा, काली पूजा, शिव पूजा और भगवान वामन की पूजा करने का विधान है. कहा जाता है कि इस दिन इन 6 देवों की पूजा करने से सारे कष्ट मिट जाते हैं.
#Narakchaturdashi2021 #Narakchaturdashipuja