Income Tax Notice To Ajit Pawar: Ajeet Pawar की 1000 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त। Ajit Pawar Latest
#IncomeTaxNoticeToAjitPawar #AjitPawar #IncomeTaxAjitPawar
अजित पवार लंबे समय से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर हैं। विभाग की ओर से सात अक्तूबर को उनके 70 से ज्यादा ठिकानों पर रेड भी की गई। केंद्रीय एजेंसी की ओर से दो रियल एस्टेट ग्रुप और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सामने आई थी, इस सम्पत्ति का कोई हिसाब नहीं था, जिसके बाद विभाग की ओर से उनकी सम्पत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया गया है।