The Indian team had to face a crushing defeat in the World Cup match played between India vs New Zealand. This is India's second consecutive defeat in this World Cup and now with this defeat, India has closed its doors to go to the World Cup semi-finals. The whole country is angry at the time of India's defeat and is constantly expressing its anger on the Indian team. But despite such a bad defeat, there are many Indian supporters who sincerely want their team to play the semi-finals and bring home the World Cup trophy anyway.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत की ये इस विश्व कप में लगातार दूसरी हार है और अब इसी हार के साथ भारत ने विश्व कप सेमी-फाइनल में जाने के लिए अपने दरवाज़े बंद कर लिए है। भारत की हार से वक़्त पूरा देश गुस्से में है और लगातार अपना गुस्सा भारतीय टीम पर व्यक्त कर रहा है। मगर इतनी बुरी हार बावजूद भी कई भारतीय समर्थक है जो दिल से चाहते है की उनकी टीम सेमी-फाइनल खेले और कैसे भी विश्व कप की ट्रॉफी घर ले आए।
#T20WorldCup2021 #IndvsNZ2021 #T20WCSemiFinal