अस्थमा के पेशेंट्स (Asthma patients) को दीपावली (Diwali 2021) में विशेष सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. क्योंकि पटाखों (Diwali Crackers) से अस्थमा पेशेंट्स को खतरा बढ़ जाता है. पटाखों से निकलने वाला धुंआ इनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहद ही असरदार हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अस्थमा रोगियों को दिवाली के दौरान होने वाले पॉल्यूशन से बचने में मदद भी मिलेगी और वो दिवाली भी धूम धाम से मना सकेंगे.
#AsthmaPatients #SafeDiwaliForAsthematic #Diwali2021ForAsthematic #TipsForAsthematic #TipsForAsthmaPatients