Rama Ekadashi 2021: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं. जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम रमा है. यह बड़े-बड़े पापों का नाश करने वाली है. इस साल 1 नवम्बर के दिन रमा एकादशी व्रत किया जाएगा. रमा एकादशी पर लक्ष्मी जी के साथ विष्णु भगवान का भी पूजन करने से धन वर्षा और शुभ लाभ की प्राप्ति होती है | आइए जानते है रमा एकादशी व्रत में क्या खाएं और क्या ना खाएं |
#RamaEkadashi2021 #RamaEkadashiDo'sandDont's