साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पुनीत राजुकमार का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. वे महज 46 साल के थे. एक्टर के जाने से फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. साउथ सिनेमा में वे काफी पॉपुलर थे खासकर कि कन्नड़ सिनेमा में तो वे सबसे बड़े सुपरस्टार थे.
#PuneethRajkumar #PuneethRajkumardeath #PuneethRajkumarfuneral