Eco Friendly Diwali 2021 Gifts: इन तोहफों से खुशियां फैलेंगीं, प्रदूषण नहीं | Green Diwali Gifts

Jansatta 2021-10-30

Views 370

Diwali Gifts 2021: पिछली दिवाली कोरोना के साये में बीत गई। इस साल भले 2020 की तरह कोरोना का डर नहीं है, मगर कोरोना का खतरा पूरी तरह टला भी नहीं है। ऐसे में कोरोना काल में दीवाली भले ही पिछले सालों जैसी ना रहे, मगर खुशियों के साथ समझौता क्यों करना...दीवाली पर तोहफें खुशियां फैलाते हैं, बशर्ते उनका चुनाव इस तरह किया जाए कि पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचाएं...ऐसे ही कुछ तोहफों के बारे में हम आपको जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में बता रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form