बॉलीवुड में काजोल (Kajol)की जगह कोई भी नहीं ले सकता है. उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर कई हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया है. काजोल ने कई सारी फिल्मों में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे और अपना बिंदास अंदाज भी सभी को दिखाया. वो जितनी बोल्ड फिल्मों में है. काजोल की चर्चा में आने की वजह उनका वायरल हुआ नया लुक है.
#FilmFare21 #FilmFare21KajolLook #Kajol #Bollywood