Chris Gayle and Evin Lewis started the innings for West Indies in this match, but to no avail. Chris Gayle was dismissed for 4 by Mehdi Hasan, while Evin Lewis scored 6 runs and handed his catch to Rahim off Mustafizur Rahman's ball. The third blow to the Caribbean team came in the form of Shimron Hetmyer, who scored 9 runs and was caught by Soumya Sarkar on the ball of Mahedi Hasan.
वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत क्रिस गेल व इविन लुईस ने की, लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। क्रिस गेल को मेंहदी हसन ने 4 रन पर आउट कर दिया तो वहीं इविन लुईस ने 6 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर अपना कैच रहीम को थमा बैठे। कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका शिमरोन हेटमायर के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हुए।
#T20WC2021 #WIvsBAN #ChrisGayle