Due to unbalanced diet and poor lifestyle, in today's time many people have to face the disease of piles. In the disease of piles, patients must take care of the habits related to diet and lifestyle. In the disease of piles, patients have to face a lot of difficulty in bowel movement and due to this, patients also have bleeding and pain while passing stool. The problem of piles is mainly of two types, one which is called bloody-piles and the other which is called bad piles. Due to this disease, patients not only have problems related to bowel movement, but due to this there is also a risk of infection.
असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के aकारण आज के समय में काफी लोगों को बवासीर (पाइल्स) की बीमारी का सामना करना पड़ता है। बवासीर की बीमारी में मरीजों को खानपान और जीवनशैली से जुड़ी आदतों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बवासीर की बीमारी में मरीजों को मल त्याग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से मरीजों में मल त्याग करते समय ब्लीडिंग और दर्द भी होता है। बवासीर की समस्या मुख्य रूप से दो तरह की होती है, एक जिसे खूनी बवासीर कहते हैं और दूसरी जिसे बादी बवासीर कहा जाता है। इस बीमारी की वजह से मरीजों को न सिर्फ मल त्याग से जुड़ी समस्याएं होती हैं बल्कि इसकी वजह से संक्रमण का भी खतरा रहता है। पाइल्स या बवासीर की समस्या में मरीजों को खानपान और जीवनशैली से जुड़ी आदतों में सुधार करने की सलाह दी जाती है।