Aryan Khan को मिली ज़मानत तो Shahrukh Khan के बाहर फैन्स ने जमकर मनाया जश्न | Fan Celebrate Aryan's Bail

Jansatta 2021-10-29

Views 137

Fan Celebrate Aryan's Bail: क्रूज ड्रग्‍स केस में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को जमानत (Aryan Khan Granted Bail) मिलते ही उनके घर 'मन्‍नत' के बाहर फैंस का हुजूम जमा हो गया है। आर्यन के सपोर्ट में वहां बड़ी संख्‍या में शाहरुख खान के फैंस जमा हो गए। वहां पटाखे चलाए जा रहे थे। फैंस खुश हैं और आर्यन की तस्‍वीरें लेकर, शाहरुख की फैमिली फोटोज के साथ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही फैंस बीते 26 दिनों से उनकी रिहाई को लेकर लगातार सड़कों पर और सोशल मीडिया पर अपना सपोर्ट दिखा रहे थे। ऐसे में अब ज‍ब जमानत मिल गई है तो इसकी खुशी न सिर्फ 'मन्‍नत' के भीतर बल्‍क‍ि बाहर भी नजर आई है।

Share This Video


Download

  
Report form