NCB के जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhedey मुंबई ड्रग्स केस से चर्चा में है और आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से खुद वानखेड़े भी कई आरोपों को झेल रहे हैं। Sameer Wankhedey पर फिलहाल 4 अलग अलग थानों में 4 FIR दर्ज की गई है। 4 जगहों की जांच टीमें वानखेड़ें से पूछताछ कर रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस किस ने एफआईआर कर चक्रव्यूह की तरह समीर वानखेड़े को फंसा दिया है।