#BahadurgarhAccident #TikriBorderAccident
Bahadurgarh में Thur sday Morning एक बड़ा Road Accident हो गया। एक तेज रफ्तार Truck ने Women Farmer Protester को कुचल दिया। Accident में 3 Womens Died गई और 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक प्रदर्शनकारी महिलाएं Punjab के Mansa जिले की थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं।