एक्टर शाहिद कपूर (Actor Shahid kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का खूबसूरती के मामले में कोई जवाब नहीं है. मीरा भले ही एक्ट्रेस नहीं है. ना ही मॉडल है लेकिन फैशन के मामले में फिर भी सबको टक्कर देती हैं. मीरा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसमें उनकी ग्लोइंग स्किन (glowing skin) के सभी दीवाने है. मीरा भी अपने फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
#MiraRajput #BeautyTips #FashionSense #NewsNationTV