In the ICC T20 World Cup, New Zealand suffered a five-wicket defeat at the hands of Pakistan in their first match. New Zealand's next match is with India on 31 October. But before this match, the New Zealand team has suffered another major setback. Team's star opener Martin Guptill suffered a toe injury during the match against Pakistan on Tuesday.
आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को भारत (Team India) के साथ है. लेकिन इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी.
#MartinGuptill #INDvsNZ #T20WorldCup