Indore से एक फिल्मी कहानी जैसी खबर सामने आई है।दरअसल Indore Police के पास एक ऐसा मामला पहुंचा जिसे सुनकर Police भी हौरान हो गई। इंदौर में ४५ साल की महिला अपना घर छोड़ एक युवक के साथ चली गई। युवक ऑटो चालक था और महिला से 13 साल छोटा था। महिला ने घर में रखे 47 लाख रुपये भी उड़ा लिए।