फेस्टिव सीजन (festive season) में सबसे ज्यादा मीठा ना सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि बड़े शौक से खाया भी जाता है. इसलिए कल ही हमने आपको गुलाब नारियल बर्फी (gulab nariyal barfi) की रेसिपी बताई थी. आज हम आपको फिर से एक स्वीट डिश की रेसिपी बताने जा रहे है. ये वो रेसिपी है जिसे अक्सर दिवाली जैसे मौके पर बनाया जाता है. अब, हमने सोचा कि बर्फी, लड्डू और रसगुल्ले तो बहुत बना लिए. आज जरा कुछ अलग ट्राई करते है. जिसका नाम खाजा (khaja recipe) है.
#KhajaRecipe #Diwali2021 #SweetDish #NewsNationTV