Yogi Adityanath Political Journey: पांच बार गोरखपुर के सांसद रहने के बाद योगी 2017 में यूपी के सीएम बने थे...मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी को फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता था....तल्ख तेवर....बेबाक अंदाज...कठोर छवि योगी आदित्यनाथ की पहचान हुआ करती थी...सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ पर तरह तरह के आरोप लगते रहे...लेकिन योगी गोरखपुर के लोगों के लिए हमेशा खास रहे हैं....एक बार एक दर्जी के लिए तपती दोपहरी में घंटो तक योगी आदित्यनाथ धरने पर बैठे रहे थे....क्या है पूरा किस्सा देखिए ?