मसूड़ों की सूजन Heart Attack का Symptom, Periodontal Disease को नजरअंदाज करना जानलेवा | Boldsky

Boldsky 2021-10-25

Views 999

Reasons such as high blood pressure, high cholesterol, genetic disorders or increasing age are responsible for heart attack. But some of the signs pointing towards cardiovascular disease go unnoticed. According to a study, some symptoms seen inside the mouth can also be a warning sign of heart attack. researchers, it is also important to note that people who had bone problems before periodontal disease were not at risk of heart disease. Such a problem was found only in people whose gums were swollen. Researchers believe that periodontal inflammation activates signaling cells through the bones, which increases the problem of inflammation in the arteries. Researchers caution that if a person is vulnerable to heart-related diseases, then such people should not ignore periodontal disease. If you want, you can also take help of dentist for this. After examining your gums, the dentist can tell about the possible dangers and can get it treated in time.

हार्ट अटैक के लिए हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रोल, जेनेटिक डिसॉर्डर या बढ़ती उम्र जैसे कारण जिम्मेदार होते हैं. लेकिन कार्डियोवस्क्यूलर डिसीज की तरफ इशारा करने वाले कुछ संकेतों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है. एक स्टडी के मुताबिक, मुंह के अंदर नजर आने वाले कुछ लक्षण भी हार्ट अटैक का वॉर्निंग साइन हो सकते हैं. शोधकर्ताओं के मतुाबिक, यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि पीरियोडोंटल डिसीज से पहले जिन लोगों को हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो रही थीं, उनमें हार्ट डिसीज का खतरा नहीं था. जिन लोगों के मसूड़ों में सूजन देखी गई, केवल उन्हीं में ऐसी दिक्कत पाई गई. शोधकर्ता मानते हैं कि पीरियोडोंटल इन्फ्लेमेशन हड्डियों के माध्यम से संकेत देने वाली कोशिकाओं को एक्टिवेट करती है जिससे धमनियों में इन्फ्लेममेश की समस्या बढ़ जाती है. शोधकर्ता चेतावनी देते हुए कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति संवेदनशील है तो ऐसे लोगों को पीरियोडोंटल डिसीज को इग्नोर नहीं करना चाहिए. आप चाहें तो इसके लिए डेंटिस्ट की मदद भी ले सकते हैं. डेंटिस्ट आपके मसूड़ों की जांच करने के बाद संभावित खतरों के बारे में बता सकता है और वक्त रहते उसका इलाज करा सकते हैं.

#SwollenGumsHeartAttack

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS