Today in the T20 World Cup, the Group B match between India vs Pakistan is being played as well as the great match of this World Cup. Let us tell you that after winning the toss today, Pakistani captain Babar Azam decided to bowl first. Today this decision of Pakistan proved to be completely right because today India's beginning has been very bad. Today for India both the openers Rohit Sharma and KL Rahul soon lost their wickets. After which it was expected that the upcoming batsman Suryakumar Yadav will play his captain in the field today.
टी20 विश्व कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ग्रुप बी का और साथ ही इस विश्व कप का महा मुकाबला खेला जा रहा है। बता दे की आज टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। आज ये फैसला पाकिस्तान का पूरी तरह से सही साबित नज़र आए क्युकी आज भारत की शुरुवात बेहद ज़्यादा ख़राब हुई है। आज भारत के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और के एल राहुल जल्द ही अपना विकेट गवां बैठे। जिसके बाद उम्मीद ऐसी लगाई जा रही थी आने वाले बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव आज मैदान में अपने कप्तान का साथ निभाएंगे।
#T20WorldCup2021 #IndvsPakLiveMatch #SuryakumarYadav