Shahrukh Khan's son Aryan Khan is currently lodged in Arthur Road Jail in a drugs case and is eagerly waiting to come out on bail. It is reported that Aryan has resorted to books to spend his time inside the jail. Sources said that Aryan Khan has demanded Golden Lion and books related to Ram and Sita to study in jail.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद हैं और अपने जमानत पर बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि जेल के अंदर आर्यन ने अपना वक्त बिताने के लिए किताबों को सहारा बनाया है।सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान ने जेल में पढ़ने के लिए गोल्डन लायन और राम और सीता से जुड़ी किताबों की मांग की है
#AryanKhan #DrugCase #GoldenLionBook