T20 WC 2021: Team India's Full Schedule, Complete Squad For The Tournament | वनइंडिया हिंदी

Views 3.1K



After the match played between Ireland and Namibia in the T20 World Cup on Friday, it was decided which two other teams would face India in Super 12 apart from Pakistan, New Zealand and Afghanistan. India will play Pakistan on October 24, New Zealand on October 31 in Dubai and then Afghanistan on November 3 in Abu Dhabi. After these three matches, the Indian team led by Virat Kohli will now take on the winner of Group B on November 5, where Scotland have confirmed their place. Apart from this, on November 8, the team will face the second-placed Namibia team from Group A.


टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को आयरलैंड और नामीबिया के बीच खेले गए मुकाबले के बाद यह तय हो गया कि सुपर 12 में भारत से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा किन दो अन्य टीमों की भिड़ंत होगी। भारत को पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ना है, जबकि 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से और फिर तीन नवंबर को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इन तीन मैच के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब 5 नवंबर को ग्रुप बी की विजेता से भिड़ेगी, जहां स्कॉटलैंड ने अपनी जगह पक्की है। इसके अलावा 8 नवंबर को टीम का सामना ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली नामीबिया टीम से होगा।


#T20WC2021 #TeamIndia #FullSchedule

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS