T20 WC 2021: Mahela Jayawardene all set to pull out of T20 WC bio bubble | वनइंडिया हिन्दी

Views 852



The Sri Lankan team has done well so far in the ongoing World Cup in UAE and Oman and have also cemented their place in the Super 12. The Sri Lankan team, led by captain Dasun Sanaka, showed a great performance in the qualification round. Sri Lanka's performance would not be wrong if the credit for this performance is given to former captain Mahela Jayawardene, who was associated with the team as a batting consultant. Mahela Jayawardene was linked with Sri Lanka till the qualification round, after which he is now returning home.

श्री लंका की टीम ने UAE और ओमान में चल रहे विश्व कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है और सुपर 12 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। कप्तान दासुन सनाका वाली श्रीलंकाई टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर के दिखाया है। श्री लंका के इस प्रदर्शन का श्रेय अगर पूर्व कप्तान महेला जयवर्दने को दिया जाए तो गलत नहीं होगा जो टीम के साथ बतौर बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप जुड़े हुए थे। महेला जयवर्दने को श्री लंका के साथ क्वालिफिकेशन राउंड तक के लिए जोड़ा गया था जिसके बाद अब उनकी घर वापसी हो रही है।

#T20WorldCup2021 #MahelaJayawardene #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS