#Yamunanagar #ElectricityWorker #Hostage
Yamunanagar के Mandhar Village में ग्रामीणों ने Friday को Electricity Worker की Vigilance Team को Hostage बना लिया। Electricity Worker की Vigilance Team Electricity की Theft की शिकायत पर Panchkula से Yamunanagar आई थी। Vigilance Team का आरोप है कि जब वो Mandhar Village में पहुंची तो ग्रामीणों ने शोर मचाकर घेर लिया और Hostage बना लिया। जिसकी सूचना मिलते ही DSP समेत Police मौके पर पहुंचा, लेकिन ग्रामीण किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे।