Bollywood Stars Marriage With Fans: मायानगरी के सितारों से शादी करने का सपना करोड़ों चाहने वालों के दिलों में पलता रहता है। ज्यादातर का सपना दिल में ही रह जाता है, मगर कुछ के सपने साकार भी हुए हैं। अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, जंपिंग जैक जितेन्द्र, धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और बिंदास शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने अपने प्रशंसकों को ही अपना जीवन साथी बना दिया...जनसत्ता की इस रिपोर्ट में आपको मिलवाते हैं ऐसे ही सितारों से....