UP में 4% है राजभर आबादी, पूर्वांचल की 100 सीटों पर असर, Akhilesh Yadav संग सुभासपा गठबंधन के मायने

Jansatta 2021-10-22

Views 1

Akhilesh Yadav- O P Rajbhar Allance Impact on UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यूपी के राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं। मगर उससे भी ज्यादा तेजी से बदल रही है सुभासपा और उसके मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Praksh Rajbhar)... कुछ समय पहले तक ओ.पी.राजभर (O P Rajbhar), एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ थे, फिर ख़बर आई की सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनकी नाराजगी दूर हो गई है और अब वो बीजेपी (BJP) के साथ हैं, मगर अब उनका गठबंधन सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ हो गया है। इस बीच सुभासपा और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी प्रसपा के बीच भी बातचीत की ख़बरें आईं थीं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि पाला बदलने में माहिर सुभासपा का साथ सपा संग कब तक चलेगा और इस गठजोड़ का मुकाबला, भाजपा, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) कैसे करेंगे। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS