Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पूजा सामग्री | करवा चौथ में क्या क्या सामान लगता है | Boldsky

Boldsky 2021-10-22

Views 541

Karwa Chauth 2021: There are many fasts for unbroken good fortune in our country, in which Karwa Chauth is prominent. According to the Hindu calendar, Karva Chauth fast is observed every year on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month. On this day, married women or those girls whose marriage has been fixed, they keep a fast for the long life and happy life of their spouse. This year Karva Chauth fasting is on 24th October, Sunday. If you also want to keep Karva Chauth fast this year, then you should prepare for it in advance. Today we are telling you what ingredients you will need to keep Karva Chauth fast .

21 अक्‍टूबर 2021 से कार्तिक महीना (Kartik Month) शुरू हो चुका है और इसी के साथ इस महीने पड़ने वाले महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहारों का समय भी आ गया है. इस महीने में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्‍योहार दीपावली मनाया जाता है. वहीं सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत भी इसी महीने में रखा जाता है. करवा चौथ व्रत कार्तिक महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को रखते हैं, जो कि इस साल 24 अक्‍टूबर को है. इस व्रत मैं भगवान शिव और उनके पूरे परिवार यानी कि माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं. यदि आपको भी इस वर्ष करवा चौथ व्रत रखना है, तो आपको इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि आपको करवा चौथ व्रत रखने के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता होगी ।

#KarwaChauth2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS