उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के लखीमपुर में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के मामले में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई विशेष जांच दल (SIT) इस मामले में मुख्य आरोपियों से फिर से पूछताछ करना चाहती है. एसआईटी ने लखीमपुर खीरी मौत मामले में अपनी जांच के दौरान नए सबूतों के साथ गुरुवार को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा, अंकित दास समेत तीन की तीन दिन की पुलिस कस्टडी के अपील की है.
#LakhimpuriKheri #AshishMishra #LakhimpuriKheriNews #CMyogi #Adityamishra #farmersdeath