भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट मिराज-2000 गुरुवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मन का बाग गांव में वायु सेना का मिराज विमान क्रैश हुआ है और उसका मलबा यूपी के इटावा में आकर गिरा है. फाइटर प्लेन के पायलट ने सही समय पर पैराशूट से सुरक्षित लैंडिंग कर ली और सही सलामत बच गया है
#Bhind #Airforce #Miragefighterjet