On October 24, the great match of cricket is to be played between India vs Pakistan, for which there has been constant hype between the two countries. Talking about the entire cricketing world at this time, all eyes are on the India-Pakistan match. Let us tell you that many Indian legends have made India's playing against Pakistan. Now another name has been added to this episode of Matthew Hayden, the recently joined batting consultant of Pakistan.Although Hayden has not predicted India's playing 11, but he has selected 2 such players from India who can become a big threat to Pakistan.
24 ऑक्टूबर को क्रिकेट का महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाना है जिसके लिए दोनों देशों के बीच लगातार हाइप बानी हुई है। इस वक़्त पूरे क्रिकेट जगत की बात करें तो सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले के उपर बनी हुई है। बता दे की कई भारतीय दिग्गज पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की प्लेइंग बना चुके है। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है पाकिस्तान के हालही में जुड़े बैटिंग कंसलटेंट मैथ्यू हेडन का। हालाँकि हेडन ने भारत की प्लेइंग 11 भविष्वाणी नहीं की है मगर उन्होंने भारत के 2 ऐसे खिलाड़ी चुने है जो पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते है।
#T20WC2021 #IndianPlayers #IndvsPak2021