IPL is not the world's biggest league of cricket today, but its threat has started reverberating in the leagues of the world's big sports, it can be clearly said that the biggest treasure of the Board of Control for Cricket in India is the Indian Premier League ie IPL at this time. The BCCI earns a lot from this tournament, cricket is now becoming increasingly famous all over the world, now the British are also eyeing this treasure in a way. This is the reason why English businessman wants to buy IPL team. owners of football clubs like Manchester United have shown interest in buying an IPL team.
आईपीएल आज क्रिकेट का दुनिया का सबसे बड़ा लीग नहीं है बल्कि दुनिया के बड़े खेल के लीगों में इसकी धमक अब गुंजने लगी है, साफ तौर पर कहा जा सकता है की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सबसे बड़ा खजाना इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल है, इस टूर्नामेंट से बीसीसीआइ को बहुत मोटी कमाई होती है, क्रिकेट अब पुरी दुनिया पर तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है, अब इसी खजाने पर एक तरह से अंग्रेजों की भी नजर है। यही कारण है कि अंग्रेजी बिजनेसमैन आइपीएल टीम खरीदना चाहते हैं। जी हां, ये सच है मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे फुटबाल क्लब के मालिकों ने आइपीएल टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
#IPL2022 #MegaAuction #ManchesterUnited