पाइल्स यानी बवासीर ऐसी बीमारी है, जो हर समय तकलीफ देती है. अगर ठीक से इलाज न किया जाए और इसे रोका न जाए तो ये ऐसा मर्ज बन सकता है जो मरीज को बेहद मुश्किल में डाल देगा. बवासीर के कई तरह से इलाज हैं. सड़क किनारे दीवारों पर या होर्डिंग पर अक्सर ऐसे स्लोगन लिखे दिख जाते हैं कि एक दिन में बवासीर से छुटकारा पायें. या एक इंजेक्शन लगाते ही बवासीर से छुट्टी मिल जाएगी. ऐसे कई दावे किये जाते हैं, लेकिन क्या ये इतना आसान है? आखिर इसका इलाज क्या है. क्या दवाईयां खाकर इससे छुटकारा मिल सकता है, या फिर फिर ऑपरेशन ही इलाज है. ऑपरेशन भी कराएं तो कैसा कराएं. क्या लेजर सर्जरी कराना भी ठीक रहेगा
#PilesTreatment #LaserSurgeryinPiles