Aryan Khan Drug Case: क्या है आर्यन का हाल? जेल में बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान ||SHAHARUKH KHAN
बेटे आर्यान से मिलने आर्थर रोड जेल में शाहरुख खान आज लगभग 9 बजकर 10 मिनट में वेटिंग रूम में गए। बाहर उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि और स्टाफ के लोग भी देखे गए। शाहरुख के वहां पहुंचते ही मीडिया और स्थानीय लोगों की भीड़ जेल के बाहर जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए जेल के बाहर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते आर्थर रोड जेल में अभी तक कैदियों को परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह से ही परिवार के सदस्यों को कैदियों से मिलने की अनुमति दी गई है। इस रियायत के बाद शाहरुख ने आर्यन से आमने-सामने मुलाकात की।