वाराणसी, 21 अक्टूबर, 2021: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पुलिस को एयरपोर्ट पर मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिए जाने की वजह परमिशन न होना बताई। पुलिस ने कहा है कि, सांसद संजय सिंह तिरंगा यात्रा की परमिशन न मिलने के बावजूद उसमें शामिल होने जा रहे थे।