MS Dhoni, who was India's legendary captain, has been associated with Team India as a mentor during the T20 World Cup, let us tell you that during the warm-up match between India and Australia, Dhoni has been seen giving wicketkeeping training to wicketkeeper Rishabh Pant. The picture of Dhoni and Pant training on social media has gone viral, the fans are very happy to see this picture, many fans believe that this time in the T20 World Cup, Pant also took Dhoni's training as a wicketkeeper. Will do wonders
भारत के दिग्गज कप्तान रहे एम एस धोनी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हैं, बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप मैच के दौरान धोनी विकेटकीपर ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की ट्रेनिंग कराते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर धोनी और पंत की ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर वायरल हो गई है, फैन्स इस तस्वीर को देखकर काफी खुश हैं, कई फैन्स का मानना है कि इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की ट्रेनिंग लेकर पंत विकेटकीपर के तौर पर भी कमाल करेंगे।
#T20WC2021 #MSDhoni #RishabhPant