MumbaiDrugsCase में AryanKhan की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापे के दौरान आर्यन खान सहित अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीजा को भी पकड़ा था और फिलहाल इन तीनों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। NCB ने कोर्ट के सामने कई पक्ष रखे कई बिंदु रखें और शायद आर्यन खान के वकील पर NCB के पक्ष भारी पड़ गए और कोर्ट ने बेल नहीं दी।