Eyes में Black Spots है खतरनाक बीमारी का संकेत । जानिए लक्षण और उपाय । Boldsky

Boldsky 2021-10-20

Views 21

It may sound a bit strange to have freckles in the eyes, but it is actually very common and does not cause any harm to your eyes. However, in very rare cases it can turn into a type of cancer called melanoma. Therefore, whether the eye freckles are old or new, they must be checked. Eye freckles are called spots present in the eyes. Sometimes you may or may not see it. It can be anywhere from your eye ball to the outer part. There are many different types of eye freckles. One of these is technically called a nevus. Nevus means mole. It is quite easy to spot them. On the other hand, other eye freckles are hidden behind your eyes and can only be seen by an eye specialist and hence these freckles are known only after an eye exam.

आंखों में झाई होना सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह वास्तव में बेहद आम है और इससे आपकी आंखों को किसी तरह की हानि नहीं होती। हालांकि बहुत ही कम मामलों में यह एक प्रकार के कैंसर में बदल सकता है, जिसे मेलेनोमा कहा जाता है। इसलिए चाहे आई फ्रेकल्स पुराने हों या नए, उनकी जांच जरूर करवानी चाहिए। आई फ्रेकल्स आंखों में मौजूद स्पॉट को कहा जाता है। कई बार यह आपको नजर आ भी सकता है और नहीं भी। यह आपकी आई बॉल से लेकर बाहरी हिस्से पर कहीं भी हो सकता है। आमतौर पर आई फ्रैकल्स कई तरह का होता है। इनमें से एक को तकनीकी रूप से नेवस कहा जाता है। नेवस का अर्थ होता है तिल। इन्हें स्पॉट करना काफी आसान है। वहीं अन्य आई फ्रैकल्स आपकी आंखों के पीछे छिपे होते हैं और इसे एक आई स्पेशलिस्ट ही देख पाता है और इसलिए इन फ्रैकल्स के बारे में आंखों की जांच करवाने पर ही पता चलता है।

#Eyes

Share This Video


Download

  
Report form