Kartik Mahina 2021: कार्तिक मास 2021 में क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए | Boldsky

Boldsky 2021-10-20

Views 302

Kartika Month 2021 Start Date: Kartika month is considered a very holy month in Hinduism. This is the last month of Chaturmas. Planting and marriage of Tulsi is best in this month. This month is the most favorable time to please Lord Vishnu and Maa Lakshmi. In this month, the people who worship Goddess Lakshmi and Narayan with reverence never lack money. This time Kartik month will be from 21 October to 19 November. With the arrival of Kartik month, there is a change in the diet too. It is believed that winter begins from the month of Kartik. Therefore, it is advisable to eat aliphatic things and nuts from this month. Those things whose nature is hot and retain energy for a long time, such things should be eaten. It is forbidden to eat pulses (pulses) in the month of Kartik. Bathing in the rays of the sun is also considered best from this month. In this month, sleeping in the afternoon is also forbidden.

Kartika Month 2021 Start Date: कार्तिक मास में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है. यह महीना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे अनुकूल समय होता है. इस महीने में श्रद्धापूर्वक मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करने वाले जातकों को कभी धन की कमी नहीं होती. Kartika Month 2021 Start Date: कार्तिक मास में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है. यह महीना भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे अनुकूल समय होता है. इस महीने में श्रद्धापूर्वक मां लक्ष्मी और नारायण की पूजा करने वाले जातकों को कभी धन की कमी नहीं होती. कार्तिक मास आते ही खानपान में भी बदलाव आ जाता है. यह माना जाता है कि कार्तिक महीने से ही सर्दियों की शुरुआत होती है. इसलिए इस महीने से स्निग्ध चीजें और मेवे खाने की सलाह दी जाती है. जिन चीजों का स्वभाव गर्म हो और लम्बे समय तक ऊर्जा बनाए रखें, ऐसी चीजों को खाना चाहिए. कार्तिक मास में दाल (दलहन) खाने की मनाही की गई है. सूर्य की किरणों का स्नान भी इस महीने से उत्तम माना जाता है. इस महीने में दोपहर में सोने की भी मनाही की गई है.

#KartikMahina2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS