The ICC T20 World Cup 2021 has started with a bang, there have been some good matches in the early days, India has also played a warm-up match with England on 18 October and won it, both teams have to practice. The match was played in the same stadium, the match between Pakistan and West Indies was played from 3.30 in the afternoon, the match between India and England was played from 7.30 in the afternoon, when the team of Pakistan was batting, then the players of Team India had reached the stadium, and Pakistan While the captain of Babar Azam was batting, at that time Mohammed Shami and Bhuvneshwar Kumar were watching his batting along with many people of Team India.
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का धमाकेदार आगाज हो चुका शुरुआती दिनों में ही कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले है, भारत ने भी 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ एक अभ्यास मैच खेला है और उसमे जीत दर्ज की है, दोनों ही टीमों को अभ्यास मैच एक ही स्टेडियम में खेला गया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का मैच दोपहर के 3.30 बजे से वही भारत और इंग्लैंड का मैच 7.30 बजे से खेला गया, जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब टीम इंडिया के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके थे, और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय टीम इंडिया के कई लोगों के साथ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार उनकी बैटिंग देख रहे थे। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इन तस्वीरों को शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं।
#T20WC2021 #IndvsPak #BabarAzam