बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर का शादी के बाद इस साल पहला करवा चौथ है. लेकिन करवा चौथ के व्रत से पहले ही रिया ने यह बताया दिया है कि वो और उनके पति करण बूलानी इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं. इसलिए वो करवा चौथ का व्रत भी नहीं रखेंगी. रिया ने एक पोस्ट शेयर करके उन तमाम लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें व्रत रखने की सलाह दे रहे हैं.
#RheaKapoor #RheaKapoorKarwaChauth2021