T20 WC 2021: Virat Kohli reacts on selecting Ravi Ashwin over Chahal | वनइंडिया हिन्दी

Views 667




The Indian World Cup squad was announced in the month of September, to which everyone reacted differently. The most shocking name in this team was that of Ravi Ashwin, who got a chance in white-ball cricket after 4 years. But now people have started raising questions on Ashwin's selection in the team. People believe that why Ashwin, who was running away from limited overs cricket for the last 4 years, has been given a place in the team when you had a promising spinner like Yuzvendra Chahal who you have dropped from the team.

सितम्बर महीने में भारतीय विश्व कप टीम की घोषणा की गई थी जिसे ले कर सभी ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी थी। इस टीम में जो सबसे ज़्यादा चौकाने वाला नाम था वो रवि अश्विन का जिन्हे 4 सालों के बाद सफ़ेद गेंद से खेले जानी वाली क्रिकेट में मौका मिला है। लेकिन अब अश्विन के टीम में चुने जाने पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए है। लोगों का मानना है की अश्विन जो पिछले 4 साल से लिमिटेड ओवर क्रिकेट से दूर चल रहे थे उन्हें टीम में क्यों जगह दी गई है जबकि आपके पास युजवेंद्र चहल जैसा होनहार स्पिनर मौजूद था जिसे आपने टीम से बाहर कर दिया है।

#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupSquad #RaviAshwin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS