जानिए कौन बना इस IPL का सिक्सर किंग

NewsNation 2021-10-16

Views 18

ट्वेंटी-ट्वेंटी की बात जब भी आती है तो छक्के की बात जरूर आती है. इस बार भी आईपीएल टी-20 में गगनचुंबी छक्कों ने सबको आकर्षित किया. इस फटाफट क्रिकेट में मैदान पर किसी खिलाड़ी द्वारा छक्का लगाया जाता है तो दर्शकों के बीच एक अलग रोमांच पैदा हो जाता है. छक्कों के बिना टी-20 भी अधूरा ही लगता है. इस बार के आईपीएल में भी शानदार छक्कों ने दर्शकों को फिर से रोमांचित किया है. इस साल आयोजित आईपीएल के दो चरणों में भी दर्शकों को छक्कों का खूब आनंद मिला. इस आपीएल टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 700 छक्के जड़े हैं. जबकि इस पूरे आईपीएल सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह हैं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल.
#IPL2021#six #klrahul
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS