बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने फिल्म शेरशाह (Shershah) में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों को उन्हें देखने के लिए मजबूर कर दिया. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) का रोल निभाया है, जो करगिल वॉर (Kargil War) में दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा देते हैं. शेरशाह (Shershah) में सिद्धार्थ और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रैंड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. कियारा ने इस फिल्म में डिंपल चीमा (Dimple Cheema) का किरदार निभाया है.
#SiddharthMalhotra #KiaraAdvani #SiddharthMalhotraMovie #Shershah