Mridul Agarwal, who appeared for the Joint Entrance Examination Advanced (JEE) Advanced from the IIT Delhi zone, is the all-India topper of the entrance examination this year. JEE Advanced 2021 result has been announced at jeeadv.ac.in. The exam was conducted on October 3.
जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. इस बार के जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है. उन्होंने परीक्षा में 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं. फीमेल कैटेगिरी में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है. काव्या को 360 में से 286 अंक मिले हैं इसी के साथ उन्होंने 98 रैंक हासिल की.
#JEEAdvancedResult2021 #SinghuBorderMurder #DeshDinbhar