Delhi girl Kavya Chopra (17) has emerged as the female topper in the IIT-JEE (Advanced) results announced Friday. She had earlier got 300 out of 300 marks in the IIT-JEE Main exam held in March this year. In the JEE (Advanced) released Friday, Kavya scored 286 out of 360 marks, with an overall rank of 98. However, she holds the top rank among females. Watch video,
JEE Advanced 2021 के Result का परिणाम घोषित कर दिया गया है और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई. इस परीक्षा में जयपुर के Mridul Agrawal ने टॉप किया है. उन्होंने IIT-JEE एंट्रेंस एग्जामिनेशन में अब तक का सर्वाधिक स्कोर कर इतिहास रच दिया है उन्होंने परीक्षा में 360 में से 348 अंक यानी 96.66 फीसदी अंक हासिल किए हैं. तो वहीं फीमेल कैटेगिरी की बात करें तो Kavya Chopra ने टॉप किया है.
#JEEAdvancedResult2021 #Delhi